कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की चुनावी सभा के दौरान उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई जब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने अपनी सीट पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष महाराज पटेल को बैठा देख लिया। फिर क्या था सुरजेवाला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी और पीएम मोदी पर साधा निशाना: कहा- संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर हो रही आवाज दबाने की कोशिश, हार का डर साफ नजर आ रहा

उन्होंने गुस्से में पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष का गला पकड़कर जबरदस्ती कुर्सी पर बैठाने का प्रयास किया। हैरानी वाली बात यह है कि ये पूरा वाक्या खड़गे के सामने हुआ। विवाद को बढ़ता देख कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया बीच बचाव करने पहुंच गए। 

‘जो लोग बेल पर चल रहे हैं, वो भ्रष्टाचार के आरोप किस मुंह से लगा रहे हैं…’ CM शिवराज ने प्रियंका गांधी से पूछा- आपको शर्म नहीं आती है ?

सुरजेवाला नाराजगी के चलते कार्यक्रम को छोड़ मंच से रवाना होने लगे। जिसके बाद महाराज पटेल ने लगातार मिन्नत कर मंच पर ही उनसे माफी मांगी। वहीं खड़गे ने भी सुरजेवाला को सीट पर बैठने का इशारा किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया। वहीं विवाद का वीडियो अब वायरल हो रहा है। थाटीपुर मैदान पर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगने खड़गे की विशाल जनसभा आयोजित की गई थी।