रायपुर. राजधनी रायपुर के रामकुंड इलाके में रविवार की रात धार्मिक जुलुस के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि हनुमान जयंती पर एक पक्ष जुलुस निकाल रहा था और दूसरे पक्ष के लोग भंडारा का आयोजन किया था. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट और पथराव पर उतर आए. पुलिस ने दोनों पक्षों के 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आजाद चौक थाना प्रभारी रवि तिवारी ने बताया कि एक ही मोहल्ले के दो पक्षों के मध्य हनुमान जयंती के जुलूस और भंडारे के आयोजन के दौरान विवाद हो गया. जुलूस के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. दोनों ही पक्ष एक ही इलाके के है, सभी हिंदू है. पुलिस को सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है. एक पक्ष से 17 और दूसरे पक्ष से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सभी मिलाकर 26 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

एक पक्ष द्वारा हनुमान जयंती जुलूस और दूसरे पक्ष द्वारा हनुमान जयंती भंडारे का आयोजन किया गया था. मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आई है. दोनों पक्षों की ओर से थाना आजाद चौक में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों की पहचान कर कुल 26 आरोपी गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने तत्काल विवाद को शांत कराया. घायलों को मुलाहिजा कराया गया. प्रकरण में दोनों पक्षों के आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध किया गया.

इसे भी पढ़ें – पुलिस ने निकाली दबंग की हेकड़ी: जेल से छूटते ही की मारपीट, FB में किया VIDEO अपलोड, फिर कान पकड़ कर बोला- कभी नहीं करूंगा गुंडागर्दी

पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. आरोपियों में वीरेंद्र ध्रुव, शिवचरण निषाद, संजू साहू, संदीप ध्रुव, दीपक नेताम, अंकित सोनकर, कुशल यादव, नानू धीवार, दिलेश्वर यादव, संजु यादव, आकाश सोनकर सहित अन्य शामिल है.