रायपुर. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से चयनित कुलसचिव/ उपकुलसचिव के रिक्त पदों की पूर्ति को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है. यहां पर प्रभारी डिप्टी रजिस्ट्रार शैलेन्द्र पटेल की नियुक्ति की गई है. आरोप है कि अमान्य होने बाद भी प्रभारी रजिस्ट्रार की नियुक्ति की गई है. साथ ही प्रभारी रहते हुए भी तमाम दस्तावेजों और आदेशों में रजिस्ट्रार शैलेन्द्र पटेल लिखा जा रहा है.

मामले को लेकर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति के वर्मा ने कहा कि रजिस्ट्रार का ट्रांसफर होने के कारण पद खाली हो गया था और उस वक्त एक ही उप रजिस्ट्रार कार्यरत थे, तो उन्हें प्रभार दिया गया है. अभी भी प्रभार में काम कर रहे हैं. शासन की ओर से जब रजिस्ट्रार की नियुक्ति हो जाएगी तो उन्हें हटा दिया जाएगा. हालांकि वर्तमान में अभी दो और उप रजिस्ट्रार कार्यरत हैं.

वहीं उच्च शिक्षा विभाग के सचिव भुवनेश्वर यादव ने कहा कि मामले को लेकर शिकायत हुई थी. कमेटी बनाकर जांच की गई तो उनके दस्तावेज में गड़बड़ी पाई गई थी. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से कुल सचिव पद की दावेदारी को अमान्य किया गया था.