प्रवीण साहू, अभनपुर। अभनपुर नगर पालिका में भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए शिव नारायण बघेल को उम्मीदवार घोषित किया है, जिसके बाद से अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है. भाजयुमो रायपुर ग्रामीण जिला मंत्री लौटन गिलहरे ने परिवारवाद का आरोप लगाते हुए प्रत्याशी चयन में पुनर्विचार करने की मांग की है. यह भी पढ़ें : नगरीय निकाय चुनाव 2025: मेयर पद के लिए 10 में से 5 निगमों में भाजपा ने महिलाओं पर जताया भरोसा, जानिए किनमें कितना है दम…

लौटन गिलहरे ने इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम कुमार नारंग को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने अभनपुर नगर पालिका में वार्ड पार्षद और पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी चयन में परिवारवाद का आरोप लगाया है.

लौटन ने अपने ज्ञापन में बताया कि अध्यक्ष प्रत्याशी शिव नारायण बघेल के बेटे धनंजय बघेल को पालिका के वार्ड क्र. 11 में पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है, वहीं शिव नारायण के भतीजे कुंदन बघेल वार्ड नं. 12 से और रवि बघेल को वार्ड नं. 5 से प्रत्याशी घोषित किया गया है.

लौटन ने कहा कि एक ही परिवार के 4 लोगों को प्रत्याशी घोषित कर पार्टी ने अन्य दावेदारों के साथ धोखा किया है. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव से मुलाकात कर प्रत्याशी चयन में पुनर्विचार करने की मांग किया है.

पिछले 15 सालों से भाजपा में सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रहे लौटन गिलहरे के पत्र को प्रत्याशी चयन को लेकर न केवल उसके बल्कि अनेक कार्यकर्ताओं की नाराजगी के तौर देखा जा रहा है.