लखनऊ. संसद में जाति को सियासत तेज हो गई है. विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जातिगत गणना के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया, तो हंगामा तेज हो गया. मामले में राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव का साथ मिला तो नोकझोक शुरु हो गई.

सपा मुखिया अखिलेश यादव के भड़कने पर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जिस तरह श्री राहुल गांधी की जाति पूछने पर उखड़े, उससे वह नेता कम, बल्कि गांधी परिवार के दरबारी ज़्यादा लगे. 2027 में 2017 दोहरायेंगे.”

दरअसल, मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेता लगातार जातीय जनगणना की मांग कर रहे थे. इसी मुद्दे पर भारी हंगामा हो गया. संसद में बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनकी जाति पर टिप्पणी कर दी. जिस पर विवाद शुरु हो गया.

हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कहा, “जिसकी जाति का पता नहीं है, वह जातिगत गणना की बात कर रहे हैं.” इस टिप्पणी पर राहुल गांधी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए. मुझे इसकी जरूरत नहीं है. आप मुझे जितना चाहें अपमानित कर सकते हैं, लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम संसद में जाति जनगणना विधेयक पारित कराएंगे.”

संसद में जाति पर संग्राम: जाति विवाद में बसपा चीफ मायावती की एंट्री, मोदी सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं? आप किसी की जाति नहीं पूछ सकते. अखिलेश यादव जब यह बयान संसद में दे रहे थे उस वक्त उनके तेवर काफी तल्ख थे. लेकिन अब उनके इस बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है.

अखिलेश की ‘कुर्सी’ पर बैठे माता प्रसाद, देखिए विधानसभा में किस मूड में दिखे ‘चाचा शिवपाल’, Photo वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m