![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक निजी कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर विवाद शुरु हो गया। कॉलेज में तिलक, सिंदूर लगाकर आने पर प्रतिबंध लगने के बाद हिन्दू संगठन ने नाराजगी जताई है। वहीं संगठनों का आरोप है कि ड्रेस कोड के नाम पर कॉलेज प्रशासन की ये तालिबानी सोच है।
प्रदेश के कई स्कूल कॉलेजों में सिंदूर, तिलक लगाने पर आए दिन विवाद का मामला सामने आता हैं। इसी कड़ी में भोपाल के मित्तल इंस्टिट्यूट में ड्रेस कोड को लेकर जारी हुए फ़रमान पर हिन्दू संगठन ने नाराज़गी जताई है। बता दें कि भोपाल के मित्तल इंस्टीट्यूट फार्मेसी के प्रबंधन ने ड्रेस कोड को लेकर एक नोटिस स्टूडेंट्स को जारी किया है। जिसे लेकर विवाद गहराता नजर आ रहा है। इस नोटिस में बताया गया है कि कॉलेज में जींस, हेड कवर, सेंड ए स्लीपर, स्पोर्ट्स शूज दाढ़ी, कुमकुम और तिलक लगाकर कोई भी स्टूडेंट ना आए।
वहीं तिलक और कुमकुम न लगाने को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया है। साथ ही उन्होंने इसे तालिबानी फैसला बताया है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि हिंदुस्तान में तिलक नहीं लगाएंगे तो कहां लगाएंगे। मित्तल इंस्टिट्यूट प्रबंधन ने जो नोटिस स्टूडेंट को जारी किया है उसे जल्द से जल्द वापस ले। नहीं तो हिंदूवादी संगठन उग्र आंदोलन करेगी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-05-at-2.32.34-PM-768x1024.jpeg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-05-at-2.57.38-PM-1-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक