
जाजपुर. ओडिशा के जाजपुर जिले में पुराना पातुली चौक पर दो युवकों को बीफ बिरयानी ले जाते हुए देख स्थानीय लोगों ने रोक लिया. यह घटना कोरेई थाना क्षेत्र में हुई. एक स्थानीय व्यक्ति को शक हुआ कि दोनों युवक बीफ बिरयानी का पार्सल लेकर जा रहे हैं. जब उसने उनसे पूछताछ की, तो वहां और लोग इकट्ठा हो गए. जल्द ही भीड़ ने दोनों युवकों को सड़क पर घुटनों के बल बैठने पर मजबूर कर दिया. बाद में विवाद बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को शांत करने की कोशिश की.

घटना के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को उस होटल तक ले जाया, जहां से उन्होंने बिरयानी ली थी. हालांकि, होटल मालिक दुकान बंद कर फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें