Controversy over fertilizer in MP: मध्य प्रदेश में अन्नदाता खाद के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं। लेकिन उन्हें हर बार मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। वहीं इस बीच मंडला में नकली डीएपी सप्लाई का मामला सामने आया है। साथ ही बुधनी और अनूपपुर में यूरिया को लेकर किसानों को समस्या का सामना करना पड़ा। ऐसे में आशंका है कि आगामी समय में खाद को लेकर सियासी पारा गरम हो सकता है।

मंडला में पकड़ाई नकली DAP 

पवन राय, मंडला। जिले में नकली डी.ए.पी. खाद सप्लाई का मामला सामने आया है। जिसको लेकर बड़ी तादाद में कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने शिकायत की है किसानों का आरोप है कि पेटेगांव के ‘उत्तम ट्रेडर्स एवं कृषि केंद्र’ से खरीदी गई लगभग 400 बोरी खाद नकली निकली है। जिसे खेतों में डालते ही मक्का की फसल 15 दिनों में ही पीली पड़ गई और धीरे-धीरे सूखने लगी।

पानी में नहीं खुल रही खाद

ग्रामीण किसानों ने जनसुनवाई में इस पूरे मामले की लिखित शिकायत कर बताया है कि यह खाद पानी में घुल ही नहीं रही है। जिससे उन्हें बड़ी आर्थिक चोट लग सकती है किसानों ने प्रशासन से दोषी दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं किसान कल्याण कृषि विभाग के अधिकारी अश्विनी झरिया का कहना है कि हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे एक निरीक्षण दल जांच बनाकर जांच की जावेगी।

बुधनी में यूरिया खाद की किल्लत: यूरिया नहीं मिलने से किसान हो रहे परेशान

मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी में यूरिया खाद की कालाबाजारी शुरू हो गई है। यूरिया खाद की किल्लत के चलते निजी दुकानदार मनमानी दर से चुपके से खाद की बिक्री कर रहे हैं। जिसके मद्देनजर एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी और किसान स्वराज संगठन की सयुंक्त रूप से किसानो को खाद उपलब्ध कराया गया।

किसान स्वराज संगठन के गजेंद्र जाट ने बताया कि किसान काफी दिनों से यूरिया खाद के लिए परेशान हो रहे थे। वहीं लालपुर गांव में एक व्यापारी द्वारा अवैध रूप से खाद का भंडारण किया गया था। जिसको लेकर प्रशासन को अवगत कराने के बाद ग्राम लाड़कुई जैन ट्रेडर्स के यहां से ग्राम सेवक द्वारा यूरिया खाद का वितरण कराया गया।

अनूपपुर में खाद की किल्लत, किसानों ने गोदाम में किया हंगामा

नयामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ में खाद की भारी किल्लत होने के चलते बवाल मच गया। गुस्साए किसानों ने गोदाम में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए किसानों को समझाइश दी।

बताया जा रहा है कि किसानों को 5 दिनों से खाद नहीं मिल पा रही है। अन्नदाता सिर्फ टोकन लेकर कई दिनों से घूम रहा है। जिसके बाद आज उनका गुस्सा खाद प्रभारी पर फूट पड़ा। उनका आरोप है कि  जिम्मेदार खाद आने पर प्राइवेट दुकानों पर मोटे दामों में बेच रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H