नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव के दौरान गणपति प्रतिमाओं के स्वरूप को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर रायपुर SSP को ज्ञापन सौंपा और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.


संगठन की ओर से विश्वामिनी पांडे ने बताया कि पूरे देश में गणपति बप्पा की स्थापना धूमधाम से की जा रही है. रायपुर में भी बड़े-बड़े पंडालों में भगवान गणपति की प्रतिमाओं की पूजा हो रही है. लेकिन, कुछ पंडालों में गणपति जी के पारंपरिक स्वरूप को बदलकर उन्हें कार्टून या क्यूट स्टाइल में प्रस्तुत किया गया है. इससे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और बच्चों व युवाओं के बीच भगवान गणपति को लेकर मज़ाक का माहौल बन रहा है.
सर्व हिंदू समाज ने मांग की है कि ऐसे पंडालों की समितियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए और इस तरह की प्रतिमाओं का तुरंत विसर्जन कराया जाए. संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
देखें ज्ञापन की कॉपी:

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें