अमृतसर. 16 जून को शादी के बंधन में बंधी पंजाब की पर्यटन मंत्री और खरड़ विधानसभा से विधायक अनमोल गगन मान आज अपने पति एडवोकेट शाहबाज सोही संग बठिंडा जिले में स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में माथा टेकने पहुंचीं. इस दौरान उनके ससुराल वाले भी साथ थे.

तख्त श्री दमदमा साहिब पर आम आदमी पार्टी की मंत्री अनमोल गगन मान व उनके पति को सिरोपा देने का मामला तूल पकड़ गया है. तख्त साहिब पर अनमोल गगन मान और उसके पति को तख्त साहिब के एक मैनेजर ने गुरु साहिब की हजूरी में सिरोपा दिया, जोकि पूर्ण रूप में तख्त साहिबों की मर्यादा के खिलाफ है.

इस मामले को लेकर अब जत्थेबंदियों में रोष बढ़ गया है. श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व हजूरी रागी व सिख सद्भावना दल के मुखी ने इस मुद्दे पर साहिब के मैनेजर को तुरंत पद से निलंबित करने व अकाल तख्त साहिब पर तलब करके धार्मिक सजा दिए जाने की मांग की है.


भाई वडाला ने कहा कि गुरुद्वारा दमदमा साहिब के स्थान पर मत्था टेकने पहुंचे अनमोल गगन और उसके पति को सिरोपा देना मर्यादा के उल्ट है. क्योंकि किसी भी पतित सिख को तख्त साहिब से न तो सिरोपा दिया जा सकता है और न ही उसके के लिए अरदास की जा सकती है. अनमोल गगन के पति सिख मर्यादा को नहीं मानते. सिरोपा देने के समय उन्होंने पगड़ी भी नहीं पहनी थी. यह सब जानते होने के बावजूद तख्त साहिब के मैनेजर रणजीत ने उनको सिरोपा दिया है.
बता दें कि मंत्री अनमोल गगन मान शादी के बाद पहली बार रविवार को श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकना पहुंचीं थीं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m