नई दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने विमान में कथित यौन उत्पीड़न की एक घटना पर दिल्ली पुलिस और डीजीसीए को नोटिस जारी किया है. आयोग ने वायरल वीडियो पर स्वत संज्ञान लिया है.
यह घटना 16 अगस्त को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट की बताई जाती है. वायरल वीडियो में एक यात्री पर आरोप है कि वह महिला फ्लाइट अटेंडेंट और अपनी महिला सहयात्री की तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहा था. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आईजीआई एयरपोर्ट के पुलिस उपायुक्त और महानिदेशक, डीजीसीए को नोटिस जारी किया है.
माफी मांगी
स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में दिल्ली-मुंबई उड़ान में एक यात्री को कथित तौर पर केबिन क्रू की तस्वीरें खींचते हुए पाया गया था, बाद में उसे तस्वीरें हटाने के लिए कहा गया था. यात्री ने तस्वीरें हटा दीं और दो अगस्त को हुई घटना के लिए लिखित माफी मांगी.