हरदा. मध्यप्रदेश की राज्यपाल एवं गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का हरदा जिले के प्रवास का एक वीडियो ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अविवाहित बता रही हैं। आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला एवं बच्चों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल बता रही है कि नरेन्द्र भाई ने शादी नहीं की, लेकिन उन्हें पता है कि डिलेवरी के बाद में महिला एवं बच्चों को क्या परेशानी होती है।

राज्यपाल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को अविवाहित बताए जाने पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेन्द्र मोदी ने चुनाव आयोग को सौंपे नामांकन पत्र में खुद को विवाहित बताया है और अपनी पत्नी का नाम जसोदाबेन बताया था। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने राज्यपाल के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि किसी का शादी करना या न करना ये निजी अधिकार है, पर राज्यपाल का गलतबयानी करना चिंता का विषय है।

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8GbMQjq2PeQ[/embedyt]