शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) के बीच सवाल-जवाब का खेल पिछले कुछ दिनों से जारी है। दोनों नेता एक दूसरे पर आरोप लगाकर सवाल दाग रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस (Congress)N के वचन पत्र सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया है। तो वहीं कमलनाथ ने श्लोक की पंक्तियों का जिक्र करते हुए घोषणा पत्र के वादे को याद दिलाया है।
कमलनाथ रोज झूठ बोलते हैं – सीएम शिवराज
मध्यप्रदेश में सवालों की सियासत जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर कमलनाथ से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने झूठ पत्र बनाया था, 900 से ज्यादा वादे किए। फिर झूठ का पत्र बनाकर जनता को ठगने की तैयारी में है। पिछली बार वचन पत्र का एक भी वादा पूरे नहीं किया। कमलनाथ जनता को भ्रमित करते हैं और रोज झूठ बोलते हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर सीएम शिवराज ने कहा, इस योजना के अंतर्गत कांग्रेस और कमलनाथ ने 51 हजार देने का वादा किया था। कमलनाथ ने कहा था एक बेटी के विवाह पर 51 हजार खर्च करेंगे। बेटियों की डोली उठ गई, भांजे- भांजी हो गए लेकिन पैसा नहीं मिला।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एमपी दौरा, 24 फरवरी को सतना जिले के कार्यक्रमों में हो सकते हैं शामिल
कमलनाथ ने घोषणा पत्र में किये गए वादे पर उठाया सवाल, लिखा श्लोक
वहीं कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज से सवाल पूछा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर श्लोक लिखते हुए कहा है, यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः। यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः।। शिवराज जी, आपने घोषणा की थी कि 12वीं कक्षा में 75% से ज्यादा अंक लाने पर कॉलेज जाने वाली छात्राओं को दो पहिया वाहन स्कूटी प्रदान किया जाएगा और इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा की जाएगी। आपको याद दिला दूं कि आपने दो घोषणा पत्र जारी किए थे। एक समस्त मध्यप्रदेश के लिए और दूसरा विशेष रूप से महिलाओं के लिए। महिला वचन पत्र में आपने 50 वादे किए थे। उसी में स्कूटी देने का वादा भी शामिल था।
इसके साथ ही कमलनाथ ने श्लोक का अर्थ भी बताते हुए लिखा है, शिवराज जी ऊपर जो श्लोक लिखा है उसकी पहली पंक्ति का अर्थ तो आपको पता ही है। दूसरी पंक्ति का अर्थ मैं आपको बता देता हूं कि जहां नारियों की पूजा नहीं की जाती है, वहां सभी कार्य निष्फल हो जाते हैं। आप कन्याओं से झूठ बोलकर महापाप के भागी बन रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक