शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (पीईबी) ने समूह-2 और उप समूह-3 के 300 पदों के लिए भर्ती निकाली है। भोपाल नगर निगम के महापौर परिषद (एमआईसी) ने परीक्षा पर आपत्ति जताई है। निगम में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 15, विद्युत के 1 और मैकेनिकल के 1 पद की भर्ती पर आपत्ति ली है। परिषद का कहना है कि ये पद द्वितीय श्रेणी की कैटेगरी के है जिस पर पीईबी को भर्ती करने के अधिकार ही नहीं है।

सेवानिवृत्त अपर आयुक्त के विरुद्ध कार्रवाई

दरअसल 30 अक्टूबर की महापौर कार्य परिषद की बैठक में खुलासा हुआ। निगम के संकल्प के बिना भर्ती को नियम विरुद्ध बताया है। इन पदों की बिना जानकारी मेयर इन कौंसिल (एमआईसी) को भेजी गई थी। जानकारी देने वाले सेवानिवृत्त अपर आयुक्त एमके सिंह के विरुद्ध भी कार्रवाई की संभावना है।

बैंक गोल्ड लोन फ्रॉड मामला: नकली सोना गिरवी रखने वाले आरोपी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर 5 साल

कोई भर्ती नहीं की जा सकती

बीजेपी पार्षद देवेंद्र भार्गव ने कहा कि पीईबी को सहायक यंत्री की भर्ती के अधिकार ही नहीं है। वहीं, निगम के संकल्प के बिना कोई भर्ती नहीं की जा सकती। यह मध्यप्रदेश शासन के गजट में है। कोरोना काल में जब परिषद में संभागायुक्त प्रशासक थे, तब लिस्ट तैयार की गई थी। जिसे वर्ष 2023 में तत्कालीन अपर आयुक्त एमपी सिंह ने पीईबी को भेज दी, जबकि साल 2022 से परिषद में है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H