लखनऊ. राजधानी के पारा क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी में बारावफात का झंडा हटाने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. स्थानीय निवासी शालिनी अवस्थी के घर आए सत्यनारायण ने पार्क में ट्रांसफॉर्मर के पास लगे झंडे को हटा दिया. इस पर शकीला बेगम ने आपत्ति जताई, जिसके बाद मौके पर बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पारा, दुबग्गा, काकोरी और तालकटोरा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस के मुताबिक किसी भी पक्ष की ओर से अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, फिर भी एहतियातन इलाके में पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी गई है ताकि शांति बनी रहे. वर्तमान में क्षेत्र में स्थिति सामान्य है. पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है.

इसे भी पढ़ें : मंत्री ओपी राजभर के घर पर पथराव: ABVP ने पुतला फूंका, अरुण राजभर बोले- गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

फिलहाल किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर टीम तैनात की गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने दोनों पक्षों को समझाकर-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी कीमत पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने नहीं दिया जाएगा.