बिलासपुर। दुर्गा विसर्जन के दौरान डीजे बंद करने को लेकर पुलिस और दुर्गा समिति के बीच जमकर विवाद हो गया. इसी बीच विसर्जन में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में महिला आरक्षक समेत 4 पुलिस कर्मी को चोट आई है. इसके पर पुलिस ने भीड़ भगाने के लिए लाठी भांज दी. माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके का है.

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की शाम शहर की दुर्गा समितियों द्वारा शांतिपूर्वक शासन की गाइडलाइन के मुताबिक मां दुर्गा की प्रतिमा का पचरी हाट में विसर्जन किया जा रहा था. इसी दौरान एक समिति के सदस्य डीजे लेकर विसर्जन के लिए पहुंचे. कोतवाली थाने के पास पुलिस ने समिति के सदस्यों को डीजे की अनुमति नहीं होने की बात कहते हुए आवाज कम करने के लिए कहा. समिति के सदस्य आवाज कम करने के लिए राजी हो गए.

इसी बीच 50-60 लोगों की भीड़ कोतवाली थाने में आई, समिति लोगों की बात नहीं सुन रही थी. कुछ लड़के नशे में थे. कुछ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी उमेश कश्यप, सीएसपी निमेंष बरैया निरीक्षक सनिप रात्रे मौके पर पहुंच गए. वहीं, लाइन से भी बल बुला लिया गया. इसके बाद पुलिस ने थाने के सामने हंगामा कर रहे लोगों को थाना परिसर से खदेड़ दिया.

परिसर को खाली करने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. घटना के बाद 6 युवकों को थाने लाया गया. उनमें से ज्यादातर नशे में थे. सभी का एमएलसी किया गया. सभी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई.

इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों से बहस शुरू कर दी. साथ ही पथराव कर दिया. इससे कुछ पुलिस कर्मियों को चोटे आई है. इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद भीड़ को खदेड़ा. साथ ही डीजे को थाने में खड़ा करा दिया गया.