Karachi to Noida. सचिन और सीमा हैदर की प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ विवादों में अब यह मामला बंबई हाईकोर्ट पहुंच गया है. दरअसल, पिछले कई दिनों से फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी आरोप लगा रहे थे कि उन्हें मनसे से लगातार धमकियां मिल रही हैं. उनका आरोप है कि मनसे के दवाब में आकर 24 अगस्त को फिल्म मेकर कंबाइन ने ‘Karachi to Noida’ और ‘मॉबलिंचिंग’ टाइटल को विवादित बताकर खारिज कर दिया.

अमित जानी ने आरोप लगाया है कि सबकुछ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के दबाव में हो रहा है. अमित जानी ने आरोप लगाया है कि वह इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य हैं. किसी भी सदस्य को दफ्तर आने-जाने की छूट है. लेकिन, दो दिन पहले एसोसिएशन के सचिव अनिल नागर्थ ने कॉल करके मुंबई दफ्तार आने से मना किया और कहा कि आप आओगे तो मनसे हमारा ऑफिस तोड़ देगी. हम आपके टाइटल ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Seema Haider: सीमा हैदर ने PM मोदी, CM योगी और मोहन भागवत को भेजी राखी, रक्षाबंधन को लेकर कही ये बात

प्रोड्यूसर अमित जानी ने आरोप लगाया कि ऑनलाइन की प्रक्रिया में 17 अगस्त तक टाइटल देने के कमिटमेंट पर एसोसिएशन ने फीस ली थी. लेकिन, वह 24 अगस्त तक टालते रहे. अंत में मनसे के दबाव में सीमा हैदर पर बन रही ‘कराची टू नोएडा’ को कंट्रोवर्शियल कहकर रिजेक्ट कर दिया. बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ सचिन के साथ रहने नोएडा आई है. इन दिनों सचिन और सीमा खूब सुर्खियों में हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक