अयोध्या. सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर पर जल्द ही बुलडोजर चल सकता है. सीएम योगी के एक समर्थक ने अयोध्या में उनका मंदिर बनवाया था. जिसके बाद यह मामला जितनी तेजी से चर्चा में आया था ठीक उतनी ही तेजी से विवादों में भी घिर गया.

इस मंदिर का निर्माण अयोध्या के कल्याण भदरसा मजरे मौर्या का पुरवा में करवाया गया था. मंदिर में सीएम योगी की मूर्ति बनवाकर रोज-सुबह शाम आरती और भजन भी किए जाते थे. मंदिर के चर्चा में आने के बाद यह नए विवाद में फंस गया है. दरअसल, मंदिर का निर्माण करवाने वाले प्रभाकर मौर्य पर उनके चाचा रामनाथ मौर्य ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सरकारी जमीन को हड़पना चाहते हैं. इसकी जांच करवाने के लिए उन्होंने 21 सितंबर को सीएम योगी को इस मामले पर पत्र भी लिखा है. जिसके बाद यह चर्चाएं जोरों पर हैं कि योगी के इस मंदिर पर जल्द ही बुलडोजर चलाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – Video : कोरोना माता मंदिर के बाद अब UP में बना योगी टेंपल, हर दिन होती है आरती

प्रभाकर मौर्य के चाचा ने कहा कि ग्राम समाज की बंजर जमीन पर कब्जा करने और पुलिस प्रशासन को गुमराह करने के लिए इस स्थान पर सीएम योगी की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की गई है. सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा कर रामनाथ मौर्य ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई. वहीं प्रभाकर मौर्य मंदिर में ताला लटकाकर फरार हो गए. वहीं एसडीएम सोहावल ने इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू करवा दी है. जानकारी के अनुसार, मामले की रिपोर्ट आने के बाद बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक