भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते से कोई अनजान नहीं है. आए दिन कोई न कोई नया किस्सा सुनने मिल जाता है. हाल ही में पाकिस्तान के एक रेस्टोरेंट की तरफ से कुछ ऐसी हरकत की गई है, जिसके बाद एक बार फिर उसपर हमारे देश के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है. इस शर्मनाक हरकत के बाद से ही वह रेस्टोरेंट विवादों में आ गया है. कराची स्थित इस रेस्टोरेंट ने बॉलीवुड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के एक सीन को अपने सोशल मीडिया पेज पर अपलोड किया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में आलिया भट्ट अपने रोल के हिसाब से एक्शन करती नजर आ रही हैं. जिसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसपर जमकर विवाद भी हो रहा है. इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़के हुए हैं और इसे हटाने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिठू’ का ट्रेलर रिलीज, अब देश देखेगा ऐसा खेल की भूला नहीं पाएगा पेहचान…

दरअसल, आलिया ने इस फिल्म में एक वेश्या का किरदार निभाया था. बाद में वह अपनी समुदाय की औरतों के लिए एक मसीहा बन जाती हैं. इस सीन का इस्तेमाल फिल्म में पुरुषों को रिझाने के लिए किया गया है, जिसे कराची के इस रेस्टोरेंट ने अब अपनी पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल किया है.

इतनी छूट का किया वादा

कराची के स्विंग रेस्टोरेंट ने आलिया भट्ट के इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा करते हुए पुरुषों को एक ऑफर भी दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में बहुत ही निचले स्तर की भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ‘आजा न राजा, किसका इंतजार है?’ रेस्टोरेंट द्वारा की गई इस हरकत के बाद उसे बुरी तरह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इसे बहुत ही घटिया हरकत बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – 8 महीनों में अलग-अलग 6 कप्तानों के साथ काम करना रहा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण – राहुल द्रविड़

नेटिजन्स ने सिखाया पाठ

इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हो रहा है. यूजर्स को रेस्टोरेंट का यह ग्राहकों को लुभाने का तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया और वह लोग लगातार रेस्टोरेंट मालिकों को फटकार लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आपको हकीकत में यह दिखाने की जरूरत है कि आपके यहां पर क्या सर्व किया जाता है. आप जो कुछ भी पेश कर रहे हैं उसके लिए इस सीन का इस्तेमाल करना सही नहीं है.”  इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा, “आपको इस तरह की घटिया हरकत करने की बिल्कुल जरूरत नहीं थी.” हालांकि इतनी आलोचना होने के बाद भी रेस्टोरेंट ने अभी तक इस वीडियो को अपने इंस्टा हैंडल से नहीं हटाया है.