राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सीएमएस मिशनरी स्कूल में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. धर्मांतरण के आरोप में एफआईआऱ दर्ज कर बाप-बेटी सहित चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल का संचालक मैनिस मैथ्यूज फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. गरीबी दूर करने के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. क्रिश्चियन बनने से गरीबी दूर करने का प्रलोभन दिया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी राजेश मालवीय, रिद्दिका मालवीय, गांधी नगर निवासी कामनी जॉन और फंदा निवासी पॉल पोलूस को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि भोपाल के बैरागढ़ थाना इलाके के सीएमएस स्कूल में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और जवान पहुंचे हुए हैं. जहां धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इसके कई वीडियो भी वायरल हो रहे थे. जिसमें धर्मांतरण करते दिखाया जा रहा है. जब पुलिस स्कूल में छापा मारने पहुंची, तो वो भी दंग रह गई.
बीजेपी से हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने कलेक्टर और कमिश्नर से बात की है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने कहा है. सीएमएस स्कूल बैरागढ़ में धर्मांतरण की शिकायत पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने जांच और कड़ी कार्रवाई के निर्देश प्रशासन को दिए थे.
धर्मांतरण के मामले में CMS स्कूल संचालक मैनिस मैथ्यूज के खिलाफ FIR दर्ज हो गया है. राजेश मालवीय, रितिका मालवीय, कामिनी जोन, पाल पोलूस नाम के शख्स को भी आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में धर्म परिवर्तन कराने का जिक्र है. ईसाई धर्म अपनाने के लिए हिंदुओं को उकसाने का जिक्र है. हिंदू देवी-देवताओं के साथ हनुमान चालीसा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी जिक्र एफआईआर में किया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक