अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश में एकबार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मिशन स्कूल में धर्मांतरण और धर्मसभा की सूचना पर हिंदवादी संगठन बजरंग दल के लोग स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को थाने ले आई। थाने में पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच चर्चा हुई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर इलाके में स्थित मिशनरी स्कूल में मसीही धर्मसभा चल रही थी। धर्मसभा में आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों हिन्दू लोग शामिल थे। सूचना पर बजरंग दल और हिन्दू समुदाय के लोग स्कूल पहुंचकर हंगामा किया तब धर्मसभा रुकी। मिशनरी के लोगों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस हुई। स्कूल के सभी कमरों से लोगों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्मसभा में शामिल लोगों और मिशनरी के लोगों को थाने आई। धर्मसभा में शामिल लोगों का कहना है कि वो अपनी मर्जी से धर्मसभा में जा रहे हैं। पिछले कई महीनों से धर्मसभा जारी थी। समाचार के लिखे जाने तक पुलिस अधिकारी बजरंग दल और मिशनरी के लोगों से चर्चा जारी थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक