मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी में बजरंग दल ने धर्मांतरण करवाने के लिए प्रार्थना सभा संचालित करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि भेरुंंदा तहसील मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर पडल्या गांव में हर रविवार को ईसाई मिशनरियों की ओर से प्रार्थना सभा संचालित किया जा रहा था। इसमें शामिल होने आदिवासी क्षेत्र के सैकड़ों और महिला पुरुष पहुंचते हैं। हालांकि पुलिस ने ऐसे किसी मामले से इनकार किया है। SDOP ने बताया कि सामाजिक कार्यक्रम चल रहा था। मामले की जांच के बाद कार्रवाई करेंगे। 

दरअसल, बजरंग दल कार्यकर्ता ने बताया कि “हर रविवार को पाडल्या गांव के एक खेत में यह धर्म परिवर्तन करवाने का खेल सालों से चल रहा है। 700 से 1000 की तादाद में लोग यहां पहुंचते हैं। इसकी सूचना पर हम पहुंचे और देखा कि बड़े से मकान में आसपास से आए आदिवासी महिला-पुरुष प्रार्थना सभा कर रहे थे। हमने पुलिस को सूचना दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी घनश्याम दांगी पहुंचे और पूछताछ की। 

ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित प्रार्थना में आने वाले महिला-पुरुष का कहना है कि यह हम धर्म परिवर्तन करवाने नहीं आते हैं। प्रार्थना करने से हम रोग मुक्त होते हैं। 

वहीं, SDOP दीपक कपूर ने बताया कि गांव में पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। लेकिन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने इसे लेकर आवेदन दिया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m