लखनऊ. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने महाकुंभ में धर्मांतरण पर बयान को लेकर चिंता जताई है. पत्र के माध्यम से मौलाना ने सीएम से कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही तनाव फैलने की संभावना जताई है.
दरअसल, मौलाना ने पत्र में लिखा है कि’ पता चला है कि महाकुंभ में धर्मातरण कराया जाएगा. जिसमें कई सौ मुसलमानों का धर्म परिवर्तन कराया जाएगा. सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून पास किया है. अब कुंभ में मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जाता है. तो वो धर्मांतरण कानून के दायरे में आएगा? मौलाना ने इसके चलते मेले में तनाव फैलने की संभावना जताई है. साथ ही धर्मांतरण कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : अब नहीं होगी परेशानी! महाकुंभ 2025 को देखते हुए अयोध्या से प्रयागराज के लिए चलेगी ट्रेन, शेड्यूल जारी
त्रिशूल लगाओगे तो हम इस्लामिक झंडा लगाएंगे- मौलाना
बता दें मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी के ऐसे बयान आए दिन सामने आते रहते हैं. बीते 16 दिसंबर को उन्होंने बरेली की सड़कों पर लग रही स्ट्रीट लाइट को लेकर भी बयान दिया था. नगर निगम की ओर से शहर में स्ट्रीट लाइटों के खम्बों पर लग रहे त्रिशूल से खफा बरेलवी उलेमाओं ने अधिकारियों को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर स्ट्रीट लाइटों के खम्बों पर त्रिशूल लगेंगे तो हम लोग उन पर इस्लामिक झंडा लगाएंगे. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने अपने एक बयान में कहा था कि सुंदरीकरण करने में नगर निगम अच्छा काम कर रहा है. लेकिन बिजली के खम्भों और डिवाइडर आदि जगहों पर त्रिशूल लगाकर एक खास धर्म को बढ़ावा देने और प्रचार करने से हमारे शहर की छवि धूमिल हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें