बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में प्रार्थना सभा के नाम धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. पूरे मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था. शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की. जिसके बाद 12 लोगों की गिरफ्तारी की.

दरअसल पूरा मामला कोतवाली के नानपारा के ग्राम पंचायत कोटवा के मजरा सिद्धनपुरवा गांव का है. यहां के ही एक व्यक्ति पर प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप है. आरोपी की ओर से बिना इलाज के कैंसर जैसे बीमारी को भी ठीक करने का दावा किया जा रहा था. प्रत्येक रविवार को यहां प्रार्थना सभा होती है.

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने BJP पर बोला बड़ा हमला, कहा- भाजपा राज में किसी की भी जिंदगी नहीं सुरक्षित

सीओ राहुल पांडे गांव एक घर में प्रत्येक रविवार को एक व्यक्ति के द्वारा प्रार्थना सभा कराई जाती है. रविवार को भी काफी संख्या में बहुसंख्यक समाज के लोग प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इसकी जानकारी होने पर बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव की अगुवाई में लोग पहुंचे, इसके अलावा कोतवाली नानपारा की पुलिस भी पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें: बाउंसर की निगरानी में बिक रहा टमाटर, अखिलेश यादव बोले- BJP टमाटर को ‘Z’ प्लस सुरक्षा दे

सीओ ने बताया कि काफी संख्या में लोग प्रार्थना सभा में मौजूद थे. पुलिस और बजरंग दल के सदस्यों को देखकर सभा में शामिल लोग भड़क गए. हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस आरोपी को कोतवाली लेकर आई. इसके बाद उसके पीछे-पीछे करीब 24 लोग कोतवाली पहुंच गए. आरोपी को छोड़ने की मांग करने लगे.

इसे भी पढ़ें: शरारती तत्वों ने की बाबा कालूराम कश्यप की मूर्ति खंडित, माहौल खराब करने की हो रही साजिश

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक