सुधीर दंडोतिया, इंदौर। मध्य प्रदेश के मिनी बॉम्बे के सेज विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आमंत्रित अतिथि फिल्म अभिनेता मनोज जोशी और सेज विश्वविद्यालय के चांसलर संजीव अग्रवाल ने उपस्थित विद्यार्थियों को जीवन में सफलता एवं उन्नतशील बने रहने, सामाजिक उत्थान और अपने कार्यों से देश के विकास में योगदान करने के गुण बताए।

बाइक सवार बदमाशों ने देर रात की फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल, VIDEO हुआ वायरल

सेज विश्वविद्यालय में प्रबंधन, पत्रकारिता, विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, कला, वाणिज्य, कृषि, डिज़ाइन, फार्मास्यूटिकल, एडवांस कम्प्यूटिंग, कंप्यूटर अनुप्रयोग एवं विधि संकायों के उत्तीर्ण स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई।

युवती ने झील में लगाई छलांग: मौके पर मौजूद लोगों ने बचाया, वीडियो आया सामने

वहीं सेज विश्वविद्यालय के चांसलर-इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि, सेज विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए सदैव तत्पर है। हमारा प्रयास है कि हमारे विद्यार्थी समाज की समृद्धि, देश के विकास में योगदान कर सकें। सेज विश्वविद्यालय की पूरी टीम की कोशिश है कि हमारे विद्यार्थी देश और दुनिया के जिस भी जगह रहे, अपने विवेक, ज्ञान, कौशल और शिक्षा से सेज विश्वविद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H