चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर शहर के रुस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (आरएपीटीसी) द्वारा 400 नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह किया गया है। सभी नव आरक्षकों ने आज रुस्तमजी आर्म्ड पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में अपनी परेड परफॉर्मेंस देकर अपनी दीक्षांत हासिल की। वहीं अगले कुछ दिनों में यह सभी आरक्षक अपनी सेवाओं के लिए पुलिस थानों में दस्तक देंगे।
दरअसल, आरएपीटीसी की एडीशनल सुपरीटेंडेंट नीति डंडोतिया ने बताया कि, मंगलवार सुबह प्रशिक्षु एवं नव आरक्षकों के 37वें सत्र के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम इंदौर के रुस्तम जी आर्म्स पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में हुआ। इस 37वें सत्र में 400 प्रशिक्षु एवं नव आरक्षक दीक्षांत परेड समारोह के अंतर्गत आरक्षक की दीक्षा प्राप्त करके पुलिस विभाग में अपना पहला कदम रखेंगे। सभी नवआरक्षकों ने विशेष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण संजय कुमार झा के द्वारा यह दीक्षा प्राप्त की है।
पूर्व वित्त मंत्री के ऑफिस पर हमला: पत्थर मारकर तोड़े कांच, CCTV में कैद हुई घटना
इस अवसर पर महानिदेशक संजय झा ने बताया कि, सभी नवआरक्षक अपनी पुलिस आर्म्स ट्रेनिंग को पूरा करके पुलिस विभाग में सेवाएं देंने के लिए तैयार हो चुके है। जल्दी यह सभी आने वाले कुछ दिनों में शहर के जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक