रायपुर. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम में आयोजित हुआ. समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी और रायपुर महापौर प्रमोद दुबे व कुलपति मानसिंह परमार शामिल हुए.

समारोह में 4 शोधकर्ताओं को पीएचडी की उपाधि, स्नातक और स्नातकोत्तर की विभिन्न कक्षाओं में प्रावीण्य सूची में प्रथम आने वाले 9 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 259 छात्रों को उपाधियां प्रदान की गई.

इस दौरान एमएससी इलेक्ट्रानिक मीडिया में फर्स्ट रैंक हासिल करने वाली खुशबू सोनी, सेकंड रैंक गुलाश दास और थर्ड रैंक हासिल करने वाले अखिलेश कुमार जायसवाल को राज्यपाल ने अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय और संबंध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.