पंजाब यूनिवर्सिटी सत्र 2021-22 के लिए 20 मई को होने जा रहे दीक्षांत समारोह में एलुमनी नीरज चोपड़ा को खेल रत्न से सम्मानित करेगी।
दीक्षांत समारोह में रत्न और डिग्री अवॉर्ड पर सहमति लेने के लिए बिना एजेंडे के सिंडिकेट सदस्यों की ऑनलाइन बैठक बुलाई गई।
इसमें पूर्व वीसी अरुण ग्रोवर, एसके तोमर, कुलदीप अग्निहोत्री, हरमोहिंदर सिंह बेदी ने पांच सदस्यीय कमेटी की ओर से दिए गए रत्न और डिग्री के सुझाव को बैठक में रखा गया जिसे सिंडिकेट सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।
सिंडिकेट बैठक में तय हुआ कि एलुमनी इरशाद कामिल को साहित्य रत्न, एलुमनी पद्मश्री वीना टंडन को विज्ञान रत्न, एलुमनी राकेश भारती को उद्योग रत्न, एलुमनी पद्मश्री रतन सिंह जग्गी को ज्ञान रत्न, एलुमनी आयुष्मान खुराना को कला रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
डॉक्टरेट मानद उपाधि वैक्सीन के लिए गगनदीप कंग, कानून के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष परोणपरांत सुमित्रा महाजन और जस्टिस रंजन गोगोई, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सुधा मूर्ति को सम्मानित किया जाएगा।
पीयू ने मानद उपाधि के लिए एक बार पहले भी सुमित्रा महाजन के नाम की सिफारिश की थी लेकिन किसी कारणवश वह इस उपाधि के लिए उपस्थित नहीं हो पाई थीं। दीक्षांत समारोह के मुख्यातिथि उपराष्ट्रपति और पीयू के चांसलर जगदीप धनकड़ रहेंगे। समारोह में लगभग 950 उम्मीदवारों को डिग्री और अवॉर्ड दिया जाएगा।
प्रो. गुरमीत सिंह की ओर से पिछली बार भी खेल रत्न के लिए एलुमनी नीरज चोपड़ा के नाम की सीनेट में सिफारिश की गई थी। दीक्षांत समारोह में 450 पीएचडी उम्मीदवारों को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
इसमें तय दिन से दो-तीन दिन पहले तक पीएचडी पूरी करने वाले उम्मीदवारों को भी मौका दिया जाएगा ताकि कोई बैकलॉग नहीं रहे और छात्रों को भी एक साल का इंतजार नहीं करना पड़े। इस मौके पर स्नातक और परास्नातक के लगभग 500 टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
इनमें विज्ञान, फार्मा साइंस, आर्ट्स, एजुकेशन, भाषा, लॉ, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स, डिजाइन एंड फाइन आर्ट्स आदि विभागों के शोधार्थी, स्नातक और परास्नातक के टॉपर छात्र शामिल रहेंगे।
- Bihar Breaking: प्रशांत किशोर को सुबह-सुबह उठा ले गई पटना पुलिस, जानें पूरा मामला
- 6 जनवरी महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 January : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 06 January Horoscope : इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Bihar News: गोपालगंज में CM नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’ पर PK ने कसा तंज, कहा- ‘जनता के पैसे से मौज कर रहे हैं मुख्यमंत्री’