कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा की, अगर प्रशांत किशोर बिहार लोक सेवा आयोग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं, तो उनको आयोग के नोटिस का जवाब देना होगा। किसी भी तरीके का आरोप लगाना और अफवाह फैलाना यह कहीं से उचित नहीं है। आप आयोग का गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं।

तेजस्वी पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप

वहीं प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव के डीके टैक्स पर कहा की, सत्ता से बाहर रहने के बाद इस तरीके का वक्तव्य तेजस्वी यादव दे रहे हैं और इस तरीके की अफवाह फैला रहे हैं। 15 वर्षों में लालू प्रसाद यादव ने क्या किया? यह बिहार के जनता जानती है। अंधेरे का बिहार, गड्ढे का बिहार अलकतरा घोटाला, चारा घोटाला जिस तरीके का बिहार का दुरुपयोग 15 सालों में हुआ अब बिहार की जनता इनके झासे में आने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव केवल भ्रम फैलाते हैं। कभी कहते हैं कि आरक्षण खत्म हो रहा है, संविधान खतरे में है, और अब कहते हैं कि डीके टैक्स लग रहा है। ये केवल भ्रमित करने वाले लोग हैं। इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार से अलग होकर अच्छा काम किया था।

बीपीएससी ने प्रशांत किशोर को भेजा नोटिस

बता दें कि आज बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें प्रशांत किशोर द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग पर लगाए गए आरोप का साक्ष्य देने को कहा गया है। इसके साथ ही बीपीएससी ने प्रशांत किशोर को वीडियो क्लिप भी भेजा है।

जिसमें प्रशांत किशोर ने बीपीएससी पर नौकरियों को एक से डेढ़ करोड़ में बेचने और हजार करोड़ से अधिक रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। प्रशांत किशोर द्वारा पीटी परीक्षा साक्ष्य नहीं देने पर बीपीएससी आईटी अधिनियम सहित अन्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की अनुशंसा करेगी। पीके को 7 दिनों के अंदर जवाब देने का समय दिया गया है।

ये भी पढ़ें- आंदोलन की आड़ में अब अपना चेहरा नहीं चमका सकेंगे नेता, धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों ने लिया बड़ा फैसला