कुंदन कुमार/पटना: किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयास कर रहा है और अब सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने सहकारी बैंकों में ज्यादा से ज्यादा किसानों के खाता खोलने का निर्देश सहकारिता पदाधिकारी और प्रबंध निदेशक को दिया है. 

‘ग्राम स्तर पर जाकर चलाया जाए अभियान’

मंत्री ने कहा है कि ग्राम स्तर पर जाकर अभियान चलाया जाए और ज्यादा से ज्यादा किसानों का खाता सहकारिता बैंक में हो इसका प्रयास किया जाए. उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसीलिए इनका मजबूती प्रदान करना आवश्यक है. 

‘सरकार की योजनाओं का मिल सके लाभ’

बैठक में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को मंत्री ने बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी और प्रबंध निदेशक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को निर्देश दिया है कि हर प्रखंड में न्यूनतम 100 खाता एक माह के भीतर खोला जाए, जिससे कि किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: नकली दवाओं पर रोकथाम के लिए कोसी प्रमंडल के औषधि नियंत्रण अधिकारियों और सहरसा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के बीच हुई बैठक