मनोज मिश्रकर, राजनांदगांव। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शक्ति नगर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के द्वारा जहर सेवन करने का एक मामला सामने आया है. जिसमें पति-पत्नि और उनके बेटे ने खुदकुशी करने की कोशिश की. जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है.
कोतवाली थाना के टीआई वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि शक्ती नगर कॉलोनी निवासी पीडिता विनायक पौराणिक ने परिवार के साथ आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह मानसिक प्रताड़ना को बताया है. विनायक पौराणिक आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में एजेंट का काम कुछ सालों से कर रहा था विनायक ने शहर के करीब 60 लोगों का लगभग 50 से 60 लाख रुपये इस कंपनी में निवेश करवाया था. लेकिन समायाविधि खत्म होने के बाद भी सोसायटी द्वारा निवेशकों को रुपया वापस नहीं किया जा रहा था. निवेशक एजेंट को लगातार पैसे वापसी को लेकर जवाब मांग रहे थे. जिससे तंग आकर विनायक पौराणिक ने अपने परिवार के साथ आत्मघाती कदम उठाया है.
पीडिता के परिवार को गंभीर हालत मे उपचार के लिए मेडीकल कालेज अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंता जनक बनी हुई है. पुलिस फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.