राजनांदगांव। देश के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार विजय कुुुमार की अध्यक्षता में नक्सल को लेकर अन्तर्राज्यीय समन्वय समिति की बैठक खत्म हो गई। विजय कुमार ने राजनांदगांव जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिल रही सफलता की तारीफ की।
विजय कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्वाइंट ऑपरेशन पर ज्यादा और काम करने पर जोर दिया। विजय कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा पर ज़्यादा कैम्प लगाने पर ज़ोर दिया।
बैठक राजनांदगांव में हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक नक्सल डी.एम. अवस्थी, दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा महाराष्ट्र के गोंदिया, मध्यप्रदेश के बालाघाट, मण्डला, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम और राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे.
बैठक में महाराष्ट्र से लगे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के इलाकों में नक्सली वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. हाल ही में इस इलाके से तीन बड़े नक्सली नेताओं को पुलिस ने मार गिराया था.