नई दिल्ली। कौव्वा चले हंस की चाल, भूल गए अपनी भी चाल… कहावत बहुत मशहूर है. यह कहावत पाकिस्तान पर भी खूब लागू होती है, जिसने भारत की नकल करने के चक्कर में ट्विटर पर जमकर अपनी भद पिटा ली. पाकिस्तान की स्थिति ऐसी हो गई कि स्वीकार करते बन रहा है और न ही खारिज करते.

दरअसल, भारत के मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर की जानकारी देते हुए पाकिस्तान अधिकृत गिलगित-बालटिस्तान और मुजफ्फराबाद के भी जानकारी देना शुरू कर दिया है. यह बात स्वाभाविक है कि पाकिस्तान को जमी नहीं. वहां के भी हुक्मरानों ने आपस में चर्चा की और रेडियो पाकिस्तान के जरिए जम्मू-कश्मीर के भारतीय हिस्से के मौसम की जानकारी देने लगे.

यहां तक तो बात ठीक थी, लेकिन रेडियो पाकिस्तान ने भारत को चिढ़ाने के लिए यह जानकारी ट्विटर पर भी शेयर करना शुरू कर दिया. यही पर पाकिस्तानों के अक्ल की पोल खुल गई. लद्दाख का न्यूनतम और अधिकतम तापमान बताते-बताते हुए -4 को अधिकतम तापमान और -1 को न्यूनतम तापमान बता दिया. बस, ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा होते ही पाकिस्तान की भद पिटने लगी.

ये तो पांचवीं-छठवीं पढ़ने वाला बच्चा भी बता सकता है कि जब बात न्यूनतम की हो तो -4 स्वाभावित तौर पर -1 से ज्यादा कम होगा. अब ट्विटर पर लोग चटखारे लेकर इसकी चर्चा कर रहे हैं, और पाकिस्तानियों की मजाक उड़ा रहे हैं. यहां तक ‘पाकिस्तान रेडियो’ ट्विटर पर ट्रेंड तक बन गया है.