सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना वायरस के बढ़ने असर को देखते हुए प्रदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को छोड़कर सभी स्थानीय परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है.
इस आदेश से पहली से आठवीं तक की परीक्षाओं के साथ पहली बार बोर्ड स्तर पर हो रही 9वीं और 11वी की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है. बता दें कि शनिवार से 11वीं की और 19 मार्च से नौवीं की परीक्षाएं होनी थी. 31 मार्च के बाद परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षाएं हो सकती है.
शिक्षा संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि कोरोना से सावधानी के मद्देनज़र यह फ़ैसला लिया गया है. दसवीं-बारहवीं को छोड़कर जितनी भी स्कूल शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 31 मार्च तक होनी थी, उन सबको रद्द किया गया है. सभी डीईओ को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है.