रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना मौतों के साथ-साथ मरीजों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 1 हजार 548 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. वहीं 2 हजार 168 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. कोरोना से मरने वालों में रायपुर में 6, दुर्ग में 4, बिलासपुर 5, सरगुजा 1 और बस्तर के 2 मरीज शामिल हैं.
जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में स्वस्थ होने के बाद अब तक 1 लाख 87 हजार 522 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अभी वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 221 है. प्रदेश में अब तक 2 हजार 545 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. आज 2337 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.