सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार देर रात तक 304 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि 208 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. इस तरह प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े 12 हजार के पार पहुंच गई है और 99 लोगों ने अब तक कोरोना से जान गंवाई है.

304 नए कोरोना मरीज

आज मिले 304 कोरोना पॉजीटिव मरीजों में से रायपुर से 148, दुर्ग 40, महासमुंद 20, राजनांदगांव 15, जांजगीर-चांपा 12, नारायणपुर 11, जशपुर 9, बेमेतरा व सरगुजा 7-7, बिलासपुर 6, कोण्डागांव, सुकमा व बीजापुर 4-4, गरियाबंद, बलौदाबाजार व रायगढ़ 3-3, बालोद, व कांकेर 2-2, धमतरी, बलरामपुर, दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 1-1 मरीज मिले है. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है.

3 लोगों की गई जान

कोरोना से मरने वालों मध्यप्रदेश के मंडला निवासी 58 वर्षीय पुरुष, बिलासपुर के मोपका निवासी 38 वर्षीय महिला औऱ दुर्ग निवासी 57 वर्षीय पुरुष शामिल है. इसके अलावा बीती रात नए कुल 50 मरीज मिले थे. जिनमें  रायपुर से 47, दुर्ग, बलौदाबाजार व बिलासपुर से 1-1 मरीज शामिल है.  

रायपुर में अकेले 4 हजार 283 मरीज

राजधानी में आज 148 कोरोना मरीज मिले हैं. जिसमें से आज 60 मरीज ठीक हुए हैं. रायपुर में अकेले 4 हजार 283 मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिसमें से 2 हजार 673 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जबकि 1 हजार 562 एक्टिव मरीज है. जिनका इलाज जारी है. वहीं राजधानी में 45 लोगों ने जान गंवाई है.

कुल आंकड़ा साढ़े 12 हजार

राज्य में कोरोना के अब तक कुल 12 हजार 502 पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसमें 3 हजार 386 मरीज सक्रिय हैं. इस महामारी को 9 हजार 17 लोगों ने मात दी है और स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. प्रदेश में अब तक 99 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हुई है.

देखिए जिलेवार कोरोना के आंकड़े