कोरोना सक्रंमण का एक अनोखा मामला सामने आया है. एक सख्स पिछलें 505 दिन से कोरोना की मार झेल रहा है. वैसे कोरोना की अवधि की बात करें तो यह 14 दिन तक मरीजों को घेरे रहता है पर इस सख्स को 505 दिन तक कोरोना सक्रंमण ने घेरें रहा.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के इस शख्स की इम्यूनिटी बेहद कमजोर थी. गायज एंड सेंट थॉमस के NHS फाउंडेशन ट्रस्ट में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. ल्यूक ब्लैगडन स्नेल ने बताया कि 505 दिन निश्चित तौर पर सबसे लंबे समय तक कोरोना संक्रमण का मामला है. 45 बार जांच करवाया गया और सभी 45 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
जो व्यक्ति सबसे लंबे समय तक यानी करीब डेढ़ साल तक संक्रमित पाया गया है. वह साल 2020 की शुरुआत में ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था. इस शख्स का इलाज वायरल रोधी दवा रेमेडेसिविर से किया गया था, लेकिन साल 2021 में उसकी मौत हो गयी थी. शोधकर्ताओं ने शख्स के मौत की वजह बताने से इंकार कर दिया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि शख्स को कई अन्य बीमारियां भी थीं.
ये भी देखे – Corona Fourth Wave: बच्चों में कोरोना के ये है नए लक्षण… आप रहे सावधान
शोधकर्ताओं ने इस शख्स को अब तक का सबसे अधिक समय तक कोविड प्रभावित रहने वाला मरीज होने का दावा किया. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले भी एक मरीज 335 दिनों तक कोरोना संक्रमित रहा था.
शोधकर्ताओं के दल ने लंबे समय तक कोरोना से संक्रमित मरीजों का अध्ययन किया. बता दें कि शोधकर्ता पुर्तगाल में संक्रामक रोगों की बैठक के दौरान कोविड-19 से लगातार संक्रमित रहे कई मामलों को पेश करने वाले हैं. इस अध्ययन में पता लगाया गया है कि काफी लंबे समय तक कोरोना से संक्रमित रहे मरीजों में कौन से म्यूटेशंस होते हैं. इसमें यह भी पता चलेगा कि क्या इस दौरान संक्रमण के नये प्रकार पैदा होते हैं. कम से कम आठ सप्ताह तक संक्रमित पाए गए नौ मरीजों को इस शोध में शामिल किया गया.
ये भी देखे – अब 6 से 11 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, इस देश में मिली मंजूरी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें