दिल्ली। कोरोनावायरस की चपेट में अब सेना भी आ गई है। भारतीय सेना के एक कर्नल और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
सेना ने जानकारी में बताया कि कर्नल रैंक के अफसर सेना में डॉक्टर हैं और कोलकाता में कमान अस्पताल में सेवा दे रहे हैं जबकि जेसीओ देहरादून में सेना के एक बेस में तैनात हैं। सेना ने उन सभी लोगों का पता लगा लिया है जो इन दोनों के संपर्क में आए हैं और उन्हें अलग कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर और जेसीओ इस महीने दिल्ली स्थित सेना के एक कार्यालय गए थे। जिसके बाद इनमें संक्रमण पाया गया। फिलहाल इन दोनों सैन्य कर्मियों की सेहत अच्छी है। दरअसल, कुछ हफ्ते पहले सेना का एक जवान कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद सेना जवानों के स्वास्थ्य को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है।