दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर से गरीब अमीर, ताकतवर और कमजोर कोई भी बचा नहीं है। अब दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को कोरोनावायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है।
अमेरिका के पास दुनिया की सबसे आधुनिक तकनीक और बेहतरीन डाक्टरों की टीम है। इसके बावजूद इस मुल्क में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 34000 तक पहुंच गई है और 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस भयानक स्थिति से घबराए अमेरिकी प्रशासन ने लोगों से घर के भीतर रहने को कहा है।
कोरोना पीड़ितों के आंकड़े रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर ने जानकारी दी कि अमेरिका में 33,546 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 419 हो गई है। ताबड़तोड़ मौतों के बाद अमेरिकी सरकार चिंतित हो उठी है। व्हाइट हाउस तक कोरोनावायरस पहुंचने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि देश की प्रीमियम सिक्योरिटी एजेंसी नेशनल गार्ड को इससे निपटने के लिए तैनात किया जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे देश में कोरोना वायरस से प्रभावित स्थलों पर इमरजेंसी मेडिकल सेंटर खोलने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर हम सेना को तैनात कर देंगे।