Andhra Pradesh mask mandate: दुनिया में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। चीन और सिंगापुर जैसे एशियाई देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारत के भी कुछ राज्यों में कोरोना के मामले में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में तो 2 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। हालात को देखते हुए अब आंध्र प्रदेश सरकार ने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। जबकि पड़ोसी राज्यों में मामले फिर से बढ़ रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग ने एहतियातन सार्वजनिक परिवहन और शॉपिंग मॉल, सिनेमा, पूजा स्थल और बाजारों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि, सिद्धारमन सरकार ने पुष्टि की है कि प्रदेश में कोरोना के कोई एक्टिव मरीज नहीं है।

‘खोखले भाषण देना बंद कीजिये’ : PM मोदी पर राहुल गांधी ने दागे सवाल, पूछा – ‘ट्रंप के सामने झुककर भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी?’

सरकार की एडवाइजरी में क्या कहा गया?

सरकार ने जनता से अपील की है कि वे लक्षणों को हल्के में न लें, और ज़रा भी अस्वस्थ महसूस करने पर खुद को आइसोलेट करें और कोविड टेस्ट (Andhra Pradesh mask mandate)कराएं। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह किया है। सामान्य लक्षणों जैसे बुखार, खांसी, जुकाम और गले में खराश होने वाले व्यक्तियों को डॉक्टर्स से संपर्क करने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गर्भवती महिलाओं, पांच साल से कम उम्र के बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए एक विशेष सलाह जारी की गई है।

चार्जशीट दाखिल होते ही अस्पताल पहुंचे मलिक : X पर पोस्ट कर लिखा – ‘मेरी हालत बहुत खराब…’ जानें 2200 करोड़ का वह घोटाला जिसमें फंसे हैं पूर्व राज्यपाल

नागरिकों के लिए सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी

  • प्रार्थना सभा, सामाजिक समारोह, पार्टियां, समारोह आदि जैसे सभी सामूहिक समारोहों को रोकें।
  • रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हवाई अड्डों पर सभी लोग COVID-19 गाइडलाइन का पालन करें।
  • बुजुर्गों (60 वर्ष से अधिक) और गर्भवती महिलाओं को सख्ती से घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है।
  • नियमित रूप से हाथ धोएं। खाँसते/छींकते समय मुंह ढंकें और अपने चेहरे को छूने से बचें।
  • उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में मास्क पहनें। यदि आप भीड़भाड़ वाले या खराब हवादार स्थान पर हैं, तो मास्क पहनने से वायरस के प्रसार को कम करने में मदद मिल सकती है।
  • कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत जांच करवाएं। कोविड-19 मामलों की जल्द पहचान करने और उन्हें अलग करने में जांच एक महत्वपूर्ण उपकरण है।
  • कोविड प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले व्यक्ति को जांच करवानी चाहिए।

कोरोना के लक्षण व्यक्ति के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। बुखार या ठंड लगना, खांसी, थकान, गले में खराश, स्वाद या गंध का न होना, सिरदर्द, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, बहती नाक या नाक बंद होना, मतली, उल्टी या दस्त। यदि उपरोक्त लक्षण दिखाई दें तो पुष्टि और उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा पर जाएं।

बता दें कि 19 मई तक भारत में COVID-19 के 257 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें केरल में 95, तमिलनाडु में 66, महाराष्ट्र में 55, कर्नाटक में 13 और पुडुचेरी में 10 मामले शामिल हैं।

‘पाकिस्तान से सिर्फ PoK खाली करने पर होगी बात, तीसरे देश का दखल मंजूर नहीं’, MEA ने दोहराते हुए कहा- ‘सिंधु जल समझौता स्थगित रहेगा…’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m