रायपुर। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के फैलते महामारी के बीच छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी ख़बर है. कांग्रेस नेता रमेश वर्ल्यानी के साथ दुबई से लौटे 70 लोगों की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. रमेश वर्ल्यानी ने कहा कि हम 14 मार्च को रायपुर लौटे थे. हमने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी थी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर हमारा स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था. जाँच के लिए सैंपल लिया गया था. इस दौरान हम सभी होम क्वारेंटाइन पर थे. अभी हमें जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा बघेल की ओर से जानकारी मिली है कि हम सभी की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह खुशी की बात है. फिलहाल अभी हम सभी क्वारेंटाइन पर ही.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से समय रहते उठाए गए सख्त कदमों का नतीजा है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण नहीं फैला है. अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में स्थिति काफी बेहतर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में सभी टीम बेहतर काम कर रही है. जिससे छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीज भी जल्द से जल्द ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं.