हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में बड़े आयोजनों को अनुमति नहीं मिलेगी। कोरोना को लेकर अलर्ट वाले जिलों में शामिल होने के बाद जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में इसे लेकर आज निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही शादी समारोह में जगह की क्षमता से पचास प्रतिशत संख्या यानि तय क्षमता से आधे लोग ही शामिल हो सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

ऐसा नहीं करने पर मैरिज गार्डन और होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मास्क के बिना बाजार में घूमते पाए जाने पर अब जुर्माना देना होगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऐहतियातन बेड्स की संख्या बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है। वहीं रंगपंचमी पर आयोजित होने वाली परंपरागत रैली निकालने की भी अनुमति नहीं होगी।