लुधियाना. पंजाब में कोरोना का कहर जारी है. मंगलवार को 73 नए मामले सामने आए हैं. इसी के चलते चंडीगढ़ सहित पंजाब में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हैल्थ डिपार्टमैंट ने अलर्ट रहने की बात कही है. वहीं, पीजीआई भी अलर्ट मोड पर आ गया है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने तैयारियों का जायजा लेते हुए लोगों से अपील की है कि भीड़ से गुरेज करे, सावधानी बरते, मास्क लगाकर ही घर से निकले. डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य के हालात कंट्रोल में है. अगर किसी को खांसी, जुकाम, बुखार हैं तो टेस्ट जरूर करवाएं.
वहीं पी.जी.आई. डायरेक्टर डा. विवेक लाल का कहना है कि अभी नए वेरिएंट को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है. सावधानी और कोविड नियमों की पालना भी बहुत जरूरी है. अभी तक सिंप्टोमैटिक मरीज कंफर्म नहीं हुए हैं. यह राहत की बात है. वहीं, डायरेक्टर का कहना है कि जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं ली है, उन्हें जल्द से जल्द लेनी चाहिए ताकि इम्युनिटी को मजबूत किया जा सके.
पल्मनरी मैडीसिन डिपार्टमैंट के हैड प्रो. आशुतोष अग्रवाल के मुताबिक पी.जी.आई. ने पहले ही कुछ वार्ड को मार्क कर लिया है. डा. आशुतोष के मुताबिक फिलहाल लोकल हैल्थ अथॉरिटी और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कोविड के ग्राफ को काफी नजदीकी से मॉनिटर कर रहा है. आने वाले समय में हालात कैसे रहेंगे अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसके बावजूद लोगों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है. डायरैक्टर हैल्थ सर्विसेज डा. सुमन सिंह के मुताबिक जिनोम सीक्वैंसिंग अभी भी जारी है.
हैल्थ डिपार्टमैंट के अनुसार जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है उनमें चंडीगढ़ रोड निवासी 37 वर्षीय पुरुष, धांधरा रोड निवासी 70 वर्षीय महिला, राजगुरू नगर निवासी 35 वर्षीय युवक, दुगरी फेस एक निवासी 41 वर्षीय पुरुष, जमालपुर निवासी 78 वर्षीय महिला, चंडीगढ़ रोड स्थित जमालपुरी निवासी 37 वर्षीय हेल्थ केयर वर्कर, दस वर्षीय किशोर, पालम एन्क्लेव निवासी 19 वर्षीय युवती और 73 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.
कोरोना के 396 सक्रिय केस
वर्तमान में राज्य में कोरोना के 396 सक्रिय केस हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को टेस्ट बढ़ाने के लिए कहा हैं. मंगलवार को 46 मरीज ठीक भी हुए हैं. कोरोना के शुरू होने से लेकर अभी तक राज्य में 7,86,442 कोरोना के पाजिटिव केस आ चुके हैं. इसमें से 7,65,556 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 20,520 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.