सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी के अशोका रतन एसोसिएशन ने गुरुवार को सफाई कर्मचारियों और गार्ड को सम्मानित किया. इस दौरान उन पर फुल बरसाए गए, फिर उन्हें अन्न और कपड़े भेंट किए गए. कॉलोनी के लोगों के इस कदम से सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन हो रहा है. वे सम्मान पाकर काफी खुश नजर आए.

छत्तीसगढ़ औधोगिक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष छगन मूंदडा ने बताया कि अशोका रतन की तरफ से आज सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. एक तरफ पूरा देश लॉक डाउन है जिस वजह से सभी घर में बैठे हैं, लेकिन सरकारी कर्मचारी और गार्ड लगातार अपनी नैतिक जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. इसलिए अशोका रतन प्रेसिडेंसी असोसिएशन ने विचार किया कि उनका सम्मान करने के लिए कुछ करना चाहिए. इसलिए सफाई कर्मचारियों के साथ ही गार्डों को भी कपड़े और अनाज वितरित किए. इसके पहले भी दो बार अनाज का वितरण अशोका रतन की तरफ से किया जा चुका है. तीसरा कार्यक्रम यहां हो रहा है हम अपनी तरफ से उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते है.

अशोका रतन निवासी श्याम गर्ग ने कहा कि यहां जितने सफाई कर्मी है. हम सभी का सम्मान कर रहे हैं. हम सभी अपने-अपने घरों में करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के दौरान भी यह सभी कर्मचारी हमारे साफ-सफाई का पूरा व्यवस्था देख रहे हैं. ये सभी 24 घंटे काम करने वाले लोग हैं.

वहीं सफाई कर्मचारी भूपेंद्र कुमार घृतलहरे ने कहा कि आज पहली बार गर्व महसूस हो रहा है. मैं सभी का धन्यवाद देता हूं. मुझे ऐसे लोग मिले हैं जो मेरा सम्मान कर रहे हैं. मुझे काम करने में बहुत अच्छा लगता है. मैं आभारी हूं यहां के निवासियों का जिन्होंने हमें इस लायक समझा और सम्मान किया. ये हमें प्रेरणा देते हैं कि हम आगे बढ़े, अच्छा काम करें.