
सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजधानी रायपुर में व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर लगाई गई बंदिशों को हटा लिया गया है। हालांकि अभी भी दुकानें रात के 8 बजे के बाद संचालित नहीं की जा सकेगी। इसे लेकर एडीएम रायपुर ने आदेश जारी किया है।
इसके साथ ही धुमाल बैंड पार्टी वालों के लिए भी राहत की खबर है। इन्हें भी सामाजिक कार्यक्रमों में बैंड बजाने की अनुमति मिल गई है। लेकिन इसके लिए भी निर्देश जारी किये गए हैं, बैंड-धुमाल में लोगों की संख्या 10 से ज्यादा नहीं होगी साथ ही रात 10 बजे के बाद बजाने की अनुमति नहीं होगी।