नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार लगातार तेजी से बढ़ते जा रही है। कोरोना के पुराने वेरिएंट के साथ ही ओमिक्रॉन के मामले में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनाके 2 लाख 82 हजार 970 नए मामले सामने आए हैं और 1 लाख 88 हजार 157 लोग ठीक हुए। जबकि 441 लोगों की मौत हो गई। वहीं देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 8,961 हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 लाख 30 हजार हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 202 हो गई है। वहीं देश में अब तक 3 करोड़ 55 लाख 83 हजार 39 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

अगर ओमिक्रॉन की बात करें तो देश में अब तक 8 हजार 961 लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मामला महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में सामने आया हैं।

इस वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए देश में अब तक 158 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कल 76 लाख 35 हजार 229 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 158 करोड़ 88 लाख 47 हजार 554 डोज़ दी जा चुकी है।