चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। प्रदेश में कोरोना अब धीरे-धीरे विकराल रुप लेते जा रहा है। दुर्ग जिले में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर जहां कोरोना के मरीज मिल रहे हैं वहीं मौत का आंकड़ा भी हैरान करने वाला है। यहां बड़े पैमाने पर लोगों की मौत हो रही है। जिले में आज कोरोना के 188 नए मरीजों की पहचान की गई, वहीं 11 मरीजों की मौत भी हुई है।

अगर बात पिछले 6 दिनों की करें तो जिले में 59 लोगों की मौत हुई है। याने कि प्रतिदिन 10 मौतों का औसत। इस लिहाज से जिले में कोरोना अब बेलगाम होते जा रहा है। जिले में होने वाली यह मौतें लोगों को हैरान करने वाली हैं। वहीं अगर बात करें पिछले 6 दिनों में मिले संक्रमित व्यक्तियों की तो, यहां 1275 लोग संक्रमित पाए गए। अगर औसत की बात करें तो प्रतिदिन 200 लोगों की औसत से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

प्रदेश के इस जिले में दो दिन में कोरोना से 17 लोगों की मौत, क्या आंकड़े छिपा रहा स्वास्थ्य विभाग ?