सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में पिछले कई दिनों से कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को फिर 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. जिला मुंगेली से 26, धमतरी से 02, राजनांदगांव, बलरामपुर व बिलासपुर से 1-1 मरीज मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 216 है.

जानकारी के मुताबिक, मुंगेली जिले में आज संक्रमित पाए गए ग्रामीण प्रवासी मजदूर है. जिन्हें जिले के क्वांरटाइन सेंटर में रखा गया है. बता दें कि जिले में अब तक 39 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं.

रविवार को 36 नए मरीजों की पहचान की गई. जिनमें बिलासपुर से 19, जिला बलरामपुर से 06, जिला कवर्धा से 03, बलौदाबाजार से 04, कोरिया 02, बेमेतरा 01, गरियाबंद 01, सरगुजा 01, रायगढ़ 01 मरीज मिले थे. वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से कोरिया जिला के 01 एवं कोविड अस्पताल बिलासपुर से जांजगीर जिला के 2 कोरोना पीड़ित स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए.