प्रतीक चौहान. पूरे देश में फैलते ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण के बीच आज छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी कोरोना ब्लॉस्ट हुआ है. कई महीनों बाद आज आंकड़ा 70 मरीजों के पार हुआ है, जो डराने वाला है. सूत्रों के मुताबिक आज राजधानी रायपुर में 73 कोरोना मरीज मिले है.

वहीं आईआईटी सेजबहार में भी कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां आधा दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, वहीं कई छात्रों की कोरोना रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. हालांकि अच्छी बात ये है कि इसमें ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन पर ही ट्रीटमेंट ले रहे है.

राजधानी के इस-इस इलाके में मिले कोरोना मरीज

टैगोर नगर, शंकर नगर, आनंद नगर, देवेंद्र नगर, न्यू शांति नगर, खमतराई शीतला मंदिर के पास, तेलीबांधा बरसाना इंक्लेव, अशोका पार्क में 4 मरीज, सड्डू, रायपुरा, वालफोर्ट-2 में दो मरीज, अवनी विहार कॉलोनी में 3 मरीज, सिविल लाइन समेत अन्य.