आईआईटी-मद्रास में सौ से ज्यादा छात्र और स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें ज्यादातर संक्रमित विद्यार्थी हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आईआईटी के कुल 104 विद्यार्थी तथा अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी पीड़ितों का किंग्स इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च में इलाज चल रहा है और सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। सरकार आईआईटी में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठा रही है।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अब तक आईआईटी मद्रास में चार सौ से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है। उनमें से 104 पॉजिटिव पाए गए हैं। संस्थान के सदस्यों की जांच में पॉजिटिव आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आईआईटी के जिन जगहों पर संक्रमितों का मिलना शुरू हुआ वहां जांच और कांटैक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी गई है। माना जा रहा है कि यह संक्रमण कैंटीन से बढ़ा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कैंटीन में सघन जांच अभियान चलाया है।